IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल, ब्राह्मण समाज 14 दिसंबर को CM निवास घेराव करेगा

भोपाल : आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के कथित आपत्तिजनक बयान के बाद प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। ब्राह्मण समाज इस बयान को अपनी अस्मिता और सम्मान से जुड़ा मामला बताते हुए लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। लोग संतोष वर्मा पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Dec 11, 2025 - 17:01
 0  33
IAS संतोष वर्मा के बयान पर बवाल, ब्राह्मण समाज 14 दिसंबर को CM निवास घेराव करेगा

भोपाल : आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के कथित आपत्तिजनक बयान के बाद प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। ब्राह्मण समाज इस बयान को अपनी अस्मिता और सम्मान से जुड़ा मामला बताते हुए लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। लोग संतोष वर्मा पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आईएएस संतोष वर्मा ने हाल ही में ब्राह्मण समाज की एक बेटी को लेकर विवादित व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद समाज में गहरी नाराजगी फैल गई।

लगातार प्रदर्शन, बढ़ता दबाव

ब्राह्मण समाज के संगठनों, सामाजिक नेताओं और युवाओं ने प्रदेश के कई जिलों में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि—

  • आईएएस संतोष वर्मा को तत्काल सस्पेंड किया जाए
  • उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए
  • बयान की उच्चस्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा अभी तक मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिस कारण समाज में गुस्सा और बढ़ रहा है।

14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव

इसी के मद्देनजर अब ब्राह्मण समाज ने 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में समाज के लोग भोपाल पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक बयान का मामला नहीं, बल्कि समाज की बेटी की इज़्ज़त से जुड़ा मुद्दा है। यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

ब्राह्मण समाज की चेतावनी

ब्राह्मण समाज ने साफ शब्दों में कहा है कि— “जब तक संतोष वर्मा को सस्पेंड कर गिरफ्तार नहीं किया जाता, समाज चुप नहीं बैठेगा। यदि सरकार ने कार्रवाई में देरी की तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।”

प्रशासन अलर्ट पर

वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। पुलिस और खुफिया टीमें हालात की निगरानी कर रही हैं, ताकि 14 दिसंबर के घेराव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow