एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, नवनियुक्त एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
भोपाल :- राजधानी भोपाल में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर के नेतृत्व में एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों और आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
भोपाल :- राजधानी भोपाल में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर के नेतृत्व में एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों और आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में—प्रदेश महासचिव रोहित राजौरिया भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई भोपाल शहर अध्यक्ष अमित खत्री प्रदेश सचिव प्रिंस जिला उपाध्यक्ष अभिषेक आठिया जिला महासचिव आशीष शर्मा शामिल रहे इसके साथ ही एनएसयूआई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया तथा संगठन में मजबूत नेतृत्व और छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
बैठक में मध्यप्रदेश NSUI के प्रदेश प्रभारी रवि दांगी एवं प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन की प्राथमिकताओं, आगामी कार्यक्रमों तथा छात्र समस्याओं के समाधान के लिए समन्वित कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार आदित्य सोनी वरुण कुलकर्णी प्रदेश महासचिव सैयद अल्तमस जिला उपाध्यक्ष अमित हाटिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एनएसयूआई ने बैठक के माध्यम से स्पष्ट किया कि संगठन आने वाले समय में छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर और अधिक मजबूती से आवाज उठाएगा तथा विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगा।
What's Your Reaction?